गोड्डा, अक्टूबर 12 -- गोडडा, प्रतिनिधि जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त , गोड्डा के द्वारा तिलका मांझी कृषि महाविद्यालय, गोड्डा का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय परिसर में चल रहे विभिन्न शैक्षणिक एवं अनुसंधान कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा शिक्षकों , छात्र एवं छात्राओं से सीधा संवाद किया। उपायुक्त ने महाविद्यालय परिसर का भ्रमण कर वहा उपलब्ध सभी शैक्षणिक सुविधाओं का निरीक्षण किया । उन्होंने विषयवार प्रायोगिक प्रयोगशालाओं (लैबोरेट्री), पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी,ऑडिटोरियम एवं वर्कशॉप का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कृषि अभियंत्रण प्रयोगशाला में उपलब्ध विभिन्न कृषि यंत्रों के उपयोग और उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इसके उपरांत उपायुक्त ने कॉलेज फार्म का निरीक्षण कर विभिन्न फसलों के अनुसंधान कार...