चाईबासा, सितम्बर 2 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला मे संचालित सरकारी प्लस टू उच्च विद्यालयों में कक्षा 11-12 के विद्यार्थियों को अध्ययन में सहयोग करने के लिए घंटीवार अतिरिक्त कक्षा - ट्यूशन के लिए विभिन्न विषयों के कुल 110 घंटी आधारित डीएमएफटी अनुशिक्षक बहाली की जा रही है। इसके लिए चाईबासा के टाटा कॉलेज परिसर स्थित बहुउद्देशीय सभागार में सोमवार को परीक्षा हुई। परीक्षा कार्य का उपायुक्त श्री चंदन कुमार ने निरीक्षण किया । इस दौरान उपायुक्त के द्वारा परीक्षा आयोजन हेतु संधारित व्यवस्था का अवलोकन करते हुए उपस्थित अभ्यर्थियों को परीक्षा संचालन के नियमों से अवगत करवाया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को बताया कि सभी अभ्यर्थी अपने-अपने ओएमआर शीट पर मांगी जा रही जानकारियों को सही एवं स्पष्ट रूप से अंकित करेंगे और उपस्थिती शीट में अपना हस्ताक्षर भी सुन...