बस्ती, जनवरी 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। राष्ट्रीय युवा दिवस पर मेडिकल कॉलेज परिसर में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से 'माई आइकन स्वामी विवेकानंद' के नाम से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि आरएसएस के प्रांत प्रचारक रमेश, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार, मेडीविजन के प्रांत प्रमुख डॉ. आनंद बिहारी, गोरक्ष प्रांत के प्रांत मंत्री शशिकांत मंगलम एवं सिद्धार्थशंकर मिश्रा उपस्थित रहे। संगोष्ठी की उद्धघाटन प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार के उद्धबोधन से शुरु हुई। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का चिंतन आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक व प्रकाशस्तंभ है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता तक सीमित न रहें, बल्कि नैतिक मूल्यों, अनुशासन और सेवा भावना को भी अपने जीवन का आधार...