मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर। बिहार सरकार के सहकारिता, वन-पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि संगठन में अनुशासन और धैर्य से काम करना चाहिए। इसका एक न एक दिन जरूर फल मिलेगा। वे पुरातन विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। आमगोला स्थित जलसा विवाह भवन में रविवार को आयोजित इस समारोह में मुजफ्फरपुर के विधायक रंजन कुमार को भी सम्मानित किया गया। अभिनंदन समारोह में मंत्री ने मुजफ्फरपुर में काम करने के दौरान के पल को भी याद किया। कहा कि पुराने कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल से घूमते थे। कभी-कभी नाश्ता और भोजन तक नहीं मिल पाता था। उन्होंने कहा कि राजनीति काजल की कोठरी है। इसमें से बचकर निकलना सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त...