बस्ती, दिसम्बर 21 -- बस्ती, निज संवाददाता। स्वच्छता के जनक संत गाडगे व संत रविदास कल्याण मिशन बस्ती ने संत गाडगे के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर संत गाडगे चौराहा पर संत गाडगे की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। अध्यक्ष बनवारी लाल कनौजिया ने कहा कि संत गाडगे ने शिक्षा, सफाई और स्वास्थ्य का संदेश दिया। बच्चों की पढ़ाई पर जोर दिया। उनकी मानववादी विचार धारा को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है। शिवपूजन गौड़, जयहिंद गौतम, कल्पनाथ बाबू, उदयभान, डॉ. विजय कुमार गौतम, शिवराम कनौजिया, हीरा लाल, सूर्यलाल, गुरु प्रसाद, रामनरेंद्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...