जमशेदपुर, अगस्त 25 -- जमशेदपुर । मौसम विभाग ने संभावना जताई थी कि सोमवार को भारी वर्षा होगी लेकिन बरसात तो दूर सुबह से ही अच्छी धूप निकल गई। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा था कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र उत्पन्न होने के कारण सोमवार को कोल्हान क्षेत्र में तेज बारिश हो सकती है। लेकिन सुबह से ही मौसम साफ रहा और कहीं कोई बूंदाबांदी तक भी नहीं हुई। हालांकि दोपहर बाद भी मौसम बदल सकता है और शाम तक बारिश हो सकती है। वहीं 28 अगस्त को भी भारी बारिश की बात को लेकर वैज्ञानिकों ने लोगों को चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...