दुमका, अक्टूबर 7 -- मसलिया, प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी दुमका सह मसलिया वरीय पदाधिकारी कौशल कुमार सोमवार को मसलिया प्रखंड क्षेत्र का दौरा करते हुए कई जनवितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किए। इस अवसर पर मसलिया बीडीओ अजफर हसनैन, प्रखंड प्रमुख बासुदेव टुडू उपस्थित थे। अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने हाडोरायडीह के जनवितरण प्रणाली दुकान के निरीक्षण के क्रम में दुकान में किसी प्रकार के बोर्ड नहीं होने को लेकर बोर्ड लगाने का निर्देश दिए। वहीं चावल एवं गेंहू का बोरा तीतर बितर होने पर छल्ली लगाकर रखने का निर्देश डीलर शिव पद दे को दिया। इसके पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी ने दतियारपुर के डीलर रविंद्र हेम्ब्रम के जनवितरण प्रणाली दुकान के निरीक्षण करने पहुंचे। जंहा दुकान बंद पाया गया। मौके पर कुछ कार्डधारकों ने डीलर रविंद्र हेम्ब्रम के विरुद्ध शिकायत अनुमंड...