पूर्णिया, दिसम्बर 28 -- बायसी, एक संवाददाता। बायसी अनुमंडल के बायसी, डगरूआ, अमौर एवं बैसा में शीतलहर का कहर जारी है। भीषण ठंड और शीतलहर से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। ग्रामीणों ने अनुमंडल प्रशासन से अलाव चौक चौराहों पर अलाव जलवाने की लगाई गुहार। शनिवार को पछुआ हवा ने लोगों की हालत खराब कर दी। पारा गिरने से पूरे दिन लोग ठिठुरते रहे, लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शनिवार को कछुआ हवा चलने एवं शीतलहर चलने से काफी ठंड बढ़ गई जबकि दिन भर सूरज का दर्शन नहीं हुआ जिससे शाम अधिक ठंड बढ़ गई। शीतलहर से लोगों को राहत मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक यह मौसम सांस और हृदय के रोगियों के लिए बेहद खतरनाक है। आम लोगों को भी बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी दो-तीन दिनों तक शीतलहर से राहत नहीं मिलने वाली है।...