कटिहार, जुलाई 7 -- मनिहारी नि स राज्य सरकार द्वारा अनुमंडल अस्पताल मनिहारी मे रोगी कल्याण समिति का गठन किया गया है । नव गठित समिति मे सभी कोटि के सामाजिक कार्यकर्ता को सदस्य बनाया गया हैं । जिसमे महिला या अन्य अनिवार्य से नारायणपुर पंचायत के मोहतरमा सलेहा प्रवीण,छोटा रघुनाथपुर अमदाबाद से तारा देवी,नबाबगंज के नरेन्द्र साह,बाघमारा के राजेश रजक,कुरेठा के मुकेश उड़ाव तथा मनिहारी नगर वार्ड दस पुरानी शिवमंदिर के अंशु आचार्य को राज्य सरकार द्वारा रोगी कल्याण समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है । नये सदस्य राजेश रजक ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से रोगी कल्याण समिति के सदस्यो का नोटिफिकेशन जारी कर एक जबाव देही सौपी गई है । इस जवाबदेही पर खड़े उतरने का प्रयास किया जाएगा ।इस बाबत अस्पताल प्रबंधक खुशबु कुमारी ने बताया कि सरकार की ओर से छह सामाजिक कार्...