साहिबगंज, अक्टूबर 11 -- अनुमंडल अस्पताल में होगा दांत का इलाज, लगा डेंटल चेयर मशीन राजमहल, प्रतिनिधि। अनुमंडल अस्पताल में शीघ्र दांत संबंधित बीमारी का इलाज शुरू हो जाएगा। इसके लिए विभाग ने शुक्रवार को अस्पताल में डेंटल चेयर मशीन अधिष्ठापन कर दिया है। जानकारी के अनुसार यह मशीन लग जाने से क्षेत्र के लोगों को दांत से संबंधित बीमारी का इलाज में मदद मिलेगी। अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर उदय टुडू ने बताया कि अस्पताल में दांत से संबंधित किसी भी तरह की बीमारी का इलाज अब संभव हो सकेगा। मशीन पूरी तरह से हाइटेक है। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में जिस तरह से डेंटल केयर में मरीजों को सुविधा मिलती है। उसी प्रकार से अनुमंडल अस्पताल में भी लोगों को सुविधा मिलेगी। मशीन लग जाने के बाद जल्द से जल्द डेंटिस्ट डॉक्टर की भी पदस्थापना हो जाएगा ।

हिंदी ह...