लोहरदगा, जून 10 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पेशरार, किस्को और सेन्हा प्रखण्ड कांग्रेस कमेटी के द्वारा संगठन सृजन वर्ष 2025 के तहत प्रखण्डों से प्राप्त पदाधिकारियों के आवेदन का भौतिक सत्यापन किया गया । कार्यक्रम में जिला पर्यवेक्षक डा राजेश कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष सुखैर भगत एवं संबंधित प्रखण्ड के पर्यवेक्षक विशेष रूप से उपस्थित थे।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुखैर भगत ने कहा कि संगठन सृजन वर्ष के रूप में पार्टी के सभी स्तर पर योग्य, अनुभवी और समर्पित कार्यकर्ताओं का संकलन कर उन्हें मौका दिया जाएगा। जिसमें आदिवासी, दलित, महिला, युवा, अल्पसंख्यक, ओबीसी, पिछड़ा समाज से जुड़े लोगों को अवसर प्रदान करना है। इसी तरह मण्डल कांग्रेस कमिटी के नए अध्यक्ष का नाम भी शीघ्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी...