देवरिया, दिसम्बर 26 -- देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र स्थित पुरुषोत्तमापुर के समीप बुधवार की रात रोडवेज की अनुबंधित बस की ठोकर से बाइक सवार दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों दोस्तों की मौत की सूचना उनके गांव में पहुंची तो कोहराम मच गया। बघौचघाट थाना क्षेत्र स्थित खैराट गांव निवासी राजेश सिंह की देवरिया शहर स्थित भुजौली कालोनी में मकान है। उनके मोहल्ले में ही सदाशिव राव का मकान है। राजेश सिंह का बेटा आर्यन (18) व सदाशिव का बेटा हर्षित राव (22) दोनों दोस्त थे। बुधवार को किसी काम से दोनों दोस्त आर्यन और हर्षित बाइक से खैराट गए थे। देर रात दोनों बाइक से शहर लौट रहे थे। बाइक लेकर दोनों कसया-देवरिया मार्ग ...