जौनपुर, अक्टूबर 5 -- जौनपुर, संवाददाता। अपना दल एस पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि पर मड़ियाहूं के रामलीला मैदान में 17 अक्तूबर को आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि समारोह को लेकर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस जौनपुर में शनिवार को समीक्षा बैठक हुई। मुख्य अतिथि विधायक डॉ.आरके पटेल, राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने डॉ भीमराव आंबेडकर, पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने जिले के संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि इस श्रद्धांजलि समारोह में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल होंगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिव नायक पटेल, लाल बहादुर पटेल, उदय भान पटेल सहित अन्य लोग मौजू...