भभुआ, अगस्त 26 -- बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा स्वास्थ्य, बिजली, पीएचईडी, मनरेगा के कामकाज पर सदन में हुआ विचार (पेज चार) अधौरा, एक संवाददता। प्रखंड मुख्यालय के बहुद्देशीय भवन में मंगलवार को बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक अध्यक्ष सुदामा खरवार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला पार्षद राजू खरवार, प्रखंड प्रमुख विपिन कुमार, बीडीओ कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष निर्मल कुमार सहित कई जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों की रिपोर्ट डीएम को भेजने का प्रस्ताव पास किया गया। प्रखंड प्रमुख सहित कई जनप्रतिनिधियों ने ऐसे अफसरों पर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही। प्रमुख ने कहा कि कई अधिकारी प्रखंड मुख्यालय में नहीं रहते हैं। पंचायत समिति और बीस सूत्री जैसी महत्...