बिजनौर, अगस्त 29 -- बीएसए के निरीक्षण में ब्लाक संसाधन केन्द्र नजीबाबाद में 8 शिक्षक अनुपस्थित मिले। बीएसए ने सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन व प्रशिक्षण मानदेय बाधित कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र नजीबाबाद पर संचालित प्रशिक्षण एफएलएन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्रशिक्षण में कुल पंजीकृत 100 अध्यापकों में 92 अध्यापक उपस्थित मिले। बीएसए ने बताया कि उमेश कुमार, अंजू धीमान, मोहित कुमार, नीशू सारस्वत, प्रीति सिंघल, कंचनलता पांडेय, कहकशा व शालू सहायक अध्यापिका प्रशिक्षण में अनुपस्थित मिले हैं। बीएसए योगेन्द्र कुमार ने बताया कि अनुपस्थित समस्त अध्यापकों का एक दिन का वेतन व प्रशिक्षण मानदेय बाधित कर दिया गया है। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...