सीवान, जून 12 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधान पार्षद सह विधान परिषद प्रायोजन समिति के अध्यक्ष विनोद जायसवाल ने आईबी में जिले के ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व संबंधित अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने जिले में हो रहे विकास कार्यों की लिखित जानकारी संबंधित अधिकारीयों से मांगी। इसके उपरांत संबंधित अधिकारीयों ने अपने-अपने विभाग की कार्य योजना का प्रतिवेदन विधान पार्षद सह विधान परिषद प्रायोजन समिति के अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया। बैठक में अतिथि गृह के पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित पदाधिकारी को उनकी अनुपस्थित के विरुद्ध प्रायोजन समिति ने कारण बताओ नोटिस निर्गत करने की बात कही गई। प्रतिवेदन अवलोकन के बाद उन्होंने दरौंदा प...