लातेहार, अगस्त 21 -- मनिका प्रतिनिधि। मनिका के राजद प्रखंड अध्यक्ष दामोदर यादव ने अनुपयोगी स्थल पर मनरेगा के तहत एससीटी निर्माण की स्वीकृति को रोकने की मांग डीसी से की हैं। उन्होने अपने आवेदन में लिखा हैं कि प्रखंड कर्मी मनरेगा योजना में धड़ल्ले से नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। इससे पहले भी कुछ प्रखंड कर्मियों पर कई गंभीर लगे हैं,परंतु फलाफल शुन्य रहा। कर्मियों के द्वारा जनोपयोगी योजनाओं को अस्वीकृत कर दिया जाता हैं जबकि अनुपयोगी स्थल पर मनरेगा योजनाओं की स्वीकृत प्रदान कर दी जाती हैं। पूछने पर कहते है कि ऊपर का आदेश हैं। उन्होने आगे लिखा हैं कि मनिका में मनरेगा में भ्रस्टाचार जड़ जमायें बैठा है। योजनाएं पेन पेपर तक ही सिमट कर रह जा रहे हैं। चाहे मामला बन्दुआ पंचायत का हो या जान्हो, बिशुनबांध का । सभी पंचायत का लगभग यही हाल है। उन्होंने...