नई दिल्ली, जून 11 -- Anupamaa Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा में लीप से ठीक पहले मेकर्स ने राघव को गायब कर दिया। अनुपमा की जिंदगी में कई बदलाव लेकर आया राघव इसलिए चला गया क्योंकि उसको लगा कि अनुपमा ने उसके लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन उसने हमेशा अनुपमा के लिए मुश्किलें ही खड़ी की हैं। घरवालों को आर्यन की ड्रग्स की लत के बारे में नहीं बताना भी उसने उसकी वजह से ही किया था, लेकिन नतीजा यह हुआ कि उसे दोनों ही परिवारों की तरफ से धिक्कार कर भगा दिया गया। राघव का सीरियल से जाना इतना अचानक और शॉकिंग था कि बहुत से दर्शकों के जेहन में यह सवाल रह गया कि वो वापस आएगा या नहीं?क्या शो में होगी राघव की फिर वापसी? टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 के भीतर रहने वाले सीरियल अनुपमा में राघव का किरदार निभाने वाले एक्टर मनीष गोयल के मुताबिक उनकी शो में जल्द ही वापसी ...