गोरखपुर, जून 7 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 27,555 अनुदेशकों की समस्याओं को लेकर सम्बद्ध-संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के बैनर तले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह द्वारा भेजे गए इस ज्ञापन में अनुदेशकों की नियमितीकरण, समान कार्य-समान वेतन, स्थानांतरण, मानवीय अवकाश और सामाजिक सुरक्षा की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि जुलाई 2013 से पूर्णकालिक कार्य कर रहे अनुदेशक अब 40 की उम्र पार कर चुके हैं। रोजी-रोटी का कोई और विकल्प न होने के कारण इन्हें नई शिक्षा नीति 2020 के तहत नियमित किया जाए। जब तक नियमितीकरण नहीं होता, उन्हें 12 माह का कार्यकाल और समान वेतन की सुविधा दी जाए। इसके अतिरिक्त, महिला अनुदेशकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण को प...