रांची, अगस्त 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। सांस्कृतिक कार्य निदेशालय ने राज्य के स्वैच्छिक सांस्कृतिक संस्थानों से अनुदान के लिए आवेदन मांगा है। यह आवेदन वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मांगे गए हैं। इसके लिए अंतिम तिथि 8 सितंबर शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई है। जारी निर्देश के अनुसार, वित्तीय सहायता अनुदान नियमावली 2019 के अनुसार पात्र संस्थानों को यह सहायता प्रदान की जाएगी। आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट www.jharkhandculture.com से डाउनलोड किए जा सकते हैं। सभी दस्तावेज स्व-हस्ताक्षरित एवं सूचीबद्ध होने चाहिए। आवेदन डाक या हाथों हाथ ही स्वीकार किए जाएंगे। विभाग ने सभी इच्छुक सांस्कृतिक संस्थानों से समय पर आवेदन सुनिश्चित करने की अपील की है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस बार पूरी प्रक्रिया नए सिरे से शुरू की जा रही है, जिसमें चयनित दलों को सरकारी ...