मुरादाबाद, जनवरी 20 -- चर्चित अनुज चौधरी हत्याकांड में मंगलवार को जिला जज की अदालत में सुनवाई हुई, जिसमें अनुज चौधरी के बहनोई नीरज खत्री ने कोर्ट पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए। थाना मझोला क्षेत्र के नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में बीती 10 अगस्त 2023 को भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए दावा किया था कि असमोली की ब्लॉक प्रमुख के पति प्रभाकर सिंह, बेटे अनिकेत ने सुपारी देकर हत्या कराई थी। हत्याकांड की साजिश रचने में मूंढापांडे के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक, कमलवीर, पुष्पेंद्र, अमित मोहित शामिल थे। हाईकोर्ट के आदेश पर इस मामले में जिला जज की अदालत में रोजाना सुनवाई चल रही है। इसके तहत मंगलवार को अनुज चौधरी के बहनोई नीरज खत्री कोर्ट पहुंचे और उन्होंने अपने बयान दर्ज कराए। अब ब...