दरभंगा, जनवरी 25 -- बिरौल। प्रखंड के अकबरपुर बेंक गांव निवासी अनुज कुमार आचार्य को मिथिला रत्न से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में निरंतर किए जा रहे बेहतर प्रदर्शन करने पर दिल्ली में पूर्व मुख्य न्यायाधीश सच्चिदानंद झा ने दिया। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। इस मौके पर पूर्व सांसद महाबल मिश्रा, रमेश विधूड़ी तथा पूर्व पुलिस महानिदेशक संजय कुमार झा भी थे। अनुज ने कहा कि यह सम्मान उन्हें भविष्य में और अधिक समर्पण के साथ समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...