बेगुसराय, जनवरी 16 -- बीहट। बीहट नगर परिषद के शहरी आवास योजना के नॉडल अधिकारी सह नगर प्रबंधक ने बीहट नगर परिषद के वार्ड 10 के पार्षद प्रवीण कुमार की पत्नी विभा देवी को नोटिस भेजकर अनुचित तरीके से आवास योजना का लाभ लेने की शिकायत की है। नगर परिषद कार्यालय से निर्गत पत्रांक 26 दिनांक 9 जनवरी के आलोक में अनुचित तरीके से आवास योजना का लाभ लेने का आरोप लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई है। जैमरा निवासी संतोष कुमार की शिकायत पर उक्त कार्रवाई की गई है। शिकायतकर्ता संतोष कुमार ने बताया कि वार्ड पार्षद की पत्नी ने भाम्रक शपथ पथ के आधार पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ प्राप्त किया है जबकि लाभार्थी के पति वार्ड 10 के पार्षद प्रवीण कुमार ने निर्वाचन के समय दिये अपने शपथ पत्र में अपनी पैतृक जमीन पर दो पक्का कमरा तथा दो कमरा कच्चा रहने की बात क...