औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- मगध क्षेत्र निर्माण संघर्ष समिति ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं बिहार के प्रथम उपमुख्यमंत्री स्व. डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह को भारत रत्न देने की मांग उठाई है। समिति की ओर से प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर कहा गया है कि देश की आजादी और बिहार के निर्माण में अनुग्रह बाबू का योगदान अविस्मरणीय है। समिति के अध्यक्ष उमेश सिंह और सचिव उमेश तिवारी ने पीएम को भेजे ज्ञापन में कहा है कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में चल रहे स्वतंत्रता संग्राम में अनुग्रह बाबू ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने किसानों, मजदूरों और आम जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष किया। नील विद्रोह से लेकर असहयोग और भारत छोड़ो आंदोलन तक, उन्होंने लगातार सत्याग्रह कर जेल यात्राएं कीं। आजादी के बाद वे बिहार के प्रथम उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री बने। इस पद पर रहते हुए उन...