बांका, दिसम्बर 24 -- धोरैया (बांका), संवाद सूत्र। पिछले पांच महापूर्व अनुग्रह अनुदान राशि को लेकर आवेदक द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन को सीडीपीओ धोरैया द्वारा आवेदन को फॉरवर्डिंग नहीं करने पर विधायक मनीष कुमार ने कड़ी आपत्ति जताते हुए बांका डीएम को पत्र लिखते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने डीएम को पत्र लिखते हुए कहा है कि धोरैया प्रखंड अंतर्गत घासी पंचायत के भगवानपुर गांव निवासी पुष्पा देवी जो की आंगनबाड़ी सहायिका क़े पद पर सेवा अवधि क़े दौरान मृत्यु हो गयी थी। मृतक के आश्रित द्वारा अनुग्रह अनुदान राशि को लेकर 22 जुलाई को सीडीपीओ धोरैया के पास ऑनलाइन आवेदन किया गया था। लेकिन सीडीपीओ धोरैया के द्वारा अबतक अग्रतर कारवाई हेतु ऑनलाइन फॉरवर्डिंग नहीं किया जाना कार्य शिथिलता या गलत मानसिकता को प्रकट करता है। जिसको लेकर ऐसे पदाधिकारी व...