चाईबासा, अक्टूबर 12 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने निर्देश दिया है कि जिला मे सड़क दुर्घटना से हुई मृत्यु के संबंध में थाना में दर्ज एफआईआर की सूची प्राप्त कर अंचल वार संकलित किया जाए। जिससे यह स्पष्ट हो सके कि सड़क दुर्घटना में मृत कितने व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान नहीं हो सका है तथा जिन व्यक्तियों को अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान नहीं हुआ है, उन सभी को यथाशीघ्र भुगतान की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके। उपायुक्त ने शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्देश दिया। बैठक में प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति से संबंधित अंचलवार प्राकृतिक आपदा की संख्या एवं लंबित मामलों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला ...