चाईबासा, अगस्त 29 -- फोटो 5 अनुकम्पा समिति की बैठक करते डीसी चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक हुई। उक्त बैठक में सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग, स्थापना उपसमाहर्ता कुमार हर्ष आदि उपस्थित थे । बैठक में अनुकंपा समिति के समक्ष 33 लिपिक संवर्ग एवं 17 अनुसेवी संवर्ग के कुल 50 आवेदनों को उपस्थापित किया गया। प्रस्तुत आवेदनों का संवीक्षा उपरांत 40 आवेदनों को अग्रेतर कार्रवाई हेतु अनुशंसित किया गया। अनुकंपा समिति की बैठक में संवीक्षा के दौरान 10 आवेदनों में त्रुटि का निराकरण करते हुए सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...