रांची, नवम्बर 6 -- खूंटी, संवाददाता। उग्रवादी हिंसा में मारे गए लोगों के आश्रितों को अनुग्रह-अनुदान एवं सरकारी सेवा में नियुक्ति से जुड़े मामलों पर विचार करते हुए जिला अनुकंपा समिति की बैठक गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त आर रॉनिटा ने की। बैठक में उग्रवादी हिंसा से जुड़े कुल आठ मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई। जांच के दौरान दो मामलों में आश्रितों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज पूर्ण और संतोषजनक पाए गए। समिति ने इन दोनों मामलों को अनुग्रह-अनुदान एवं अन्य सरकारी लाभ प्रदान करने के लिए संबंधित विभाग को अनुशंसा भेजने का निर्णय लिया, ताकि पात्र परिवारों को शीघ्र सहायता मिल सके। वहीं जिन मामलों में आवश्यक अभिलेख अधूरे पाए गए, उनमें संबंधित आश्रितों को जल्द दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, ...