सासाराम, जून 13 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम उदिता सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिलास्तरीय चयन समिति (अनुकम्पा समिति) की बैठक की। जिसमें अनुकम्पा के आधार पर जनवितरण प्रणाली की दुकान की अनुज्ञप्ति निर्गत करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में नौ प्रस्तावों पर चर्चा की गयी। जिसमें चार प्रस्तावों का स्वीकृति प्रदान की गयी। शेष पांच प्रस्तावों पर पुर्नविचार करने हेतु संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी को जांच प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु वापस करने का निर्णय लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...