बक्सर, सितम्बर 1 -- गुस्सा आक्रोशित अभ्यर्थियों का कहना था कि जानबूझकर शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन अभ्यर्थियों को परेशान कर रहा है बुनियादी स्कूल स्थित जिला शिक्षा कार्यालय में की तालाबंदी सदर एसडीओ के बीच-बचाव के बाद ताला खुलवाया गया 15 दिनों के अंदर कार्य पूर्ण होने का दिया आश्वासन फोटो संख्या-23, कैप्सन- सोमवार को बुनियादी विद्यालय के गेट पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते अनुकंपा आश्रित युवक। बक्सर, हमारे संवाददाता। अनुकंपा के आधार पर नौकरी प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों ने सोमवार को जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया। इस दौरान तालाबंदी भी की। सदर एसडीओ के बीच-बचाव के बाद ताला खुलवाया गया। इससे कुछ देर तक डीईओ कार्यालय में अफरा-तफरी मची रही। अनुकंपा के आधार पर नौकरी की आश लगाने वाले अभ्यर्थियों का आरोप था कि लं...