मुंगेर, दिसम्बर 20 -- मुंगेर, एक संवाददाता नगर निगम के सफाई कर्मचारी संघ की बैठक शुक्रवार को नगर भवन परिसर में आयोजित की गयी। अध्यक्षता संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो ने की। बैठक में आगामी बोर्ड की बैठक के दिन निगम कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया। अगर उस दिन मांग पूरी नहीं हुई तो अगले दिन से सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। बैठक में कहा गया कि वार्ता में निगम के दैनिक सफाईकर्मियों को वर्दी देने, अनुकंपा पर बहाली करने सहित अन्य मांगों पर समझौता हुआ था। लेकिन वर्दी देने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी। जबकि अनुकंपा पर बहाली की प्रक्रिया भी शुरू नहीं की गयी। जबकि 30 से 35 लोग अनुकंपा पर बहाल होने का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। बैठक में कहा गया कि दैनिक एवं एनजीओ सफाईकर्मियों का मानदेय प्रतिदिन एक हज...