धनबाद, सितम्बर 17 -- धनबाद कोल इंडिया में अनुकंपा नियोजन संबंधी एसओपी के लिए कमेटी की बैठक 23 सितंबर को होगी। उक्त बैठक अंतिम बैठक होगी। पूर्व में एसओपी को लेकर जो अनुशंसाएं कमेटी की ओर से की गई थी, उसको अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। कमेटी के सदस्य लखन लाल महतो ने बताया कि बैठक कोलकाता में होगी और सदस्यों को कोल इंडिया की ओर से जारी चिट्ठी में यह जानकारी दी गई है। मालूम हो कि आश्रित विवाहित बेटियों को अनुकंपा पर नियोजन पर पूर्व की बैठक में ही सहमति बन गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...