बक्सर, सितम्बर 16 -- युवा के लिए ------- खुशी एक को दस वर्ष के लंबे इंतजार व लड़ाई के बाद नियुक्ति पत्र जो भी कार्य मिलता है। उसे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करें बक्सर, हमारे संवाददाता। लंबे इंतजार के बाद अनुकंपा के 47 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण हुआ। यह नियुक्ति पत्र मंगलवार को सादे समारोह में प्रभारी मंत्री नितिन नवीन ने दिया। यह सभी शिक्षा विभाग से संबंधित थे। इस दौरान मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि वर्ष 2010 से यह मामला लटका हुआ है। इसका निष्पादन कराया गया है। वर्तमान में अभी भी 144 पद रिक्त है। उसके आलोक में 109 आवेदन प्राप्त है। शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि प्रक्रिया पूरी करते हुए तत्काल नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाए। इसमें किसी भी तरह का विलंब नहीं किया जाएगा। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि स...