बरेली, जनवरी 5 -- बवाल के आरोपी आईएमसी नेता एवं पार्षद अनीस सकलैनी की पत्नी यासमीन और वांछित चल रहे 15 हजार के इनामी नदीम खान की पत्नी ने पूर्व सपा पार्षद की हत्या के लिए सुपारी की रकम और तमंचा मुहैया कराया था। सुपारी लेने वाले पीलीभीत के गैंगस्टर को बारादरी पुलिस ने जेल भेज दिया है और अब अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्रेसवार्ता के दौरान प्रभारी एसपी सिटी एवं एसपी ट्रैफिक मो. अकमल खान ने बताया कि आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर इस्लामिया ग्राउंड जाने की कोशिश कर रही भीड़ ने 26 सितंबर 2025 को बवाल किया था। इस मामले में दस मुकदमे दर्ज कर मौलाना तौकीर, आईएमसी के महानगर अध्यक्ष एवं पार्षद अनीस सकलैनी, फैजुल नवी और मोईन समेत 80 से ज्यादा उपद्रवी जेल भेजे गए थे। इन मुकदमों में सपा के पूर्व पार्षद चक महमूद निवासी फिरदौस खां ने...