गुमला, जनवरी 21 -- विशुनपुर। प्रखंड के नए वर्तमान आपूर्ति पदाधिकारी अनीष कुमार ने बुधवार को बिशुनपुर पहुंचकर विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मुंडरी ने उन्हें पदभार सौंपते हुए पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।पदभार ग्रहण करने के बाद अनीष कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली को पूरी तरह पारदर्शी और सुचारू रूप से संचालित करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि लाभुकों को समय पर एवं निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा।इस अवसर पर एजीएम बालचंद उरांव, जितेंद्र भगत सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...