नई दिल्ली, अगस्त 29 -- फिल्म 'सैयारा' से धमाका करने वाली जोड़ी, आहान पांडे और अनीत पाड्डा, ने कई सारे खुलासे किए है। दोनों ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपनी जर्नी के कई इमोशनल पलों को शेयर किया है। अनीत ने बताया कि 'सैयारा' में उन्हें लीड रोल मिले इसके लिए अहान ने बहुत मेहनत और दुआ की थी। अनीत ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को बताया, "जब मैं 'सैयारा' के लिए ऑडिशन दे रही थी, तब आहान मुझे माउंट मैरी चर्च लेकर गए। हमने मोमबत्ती जलाई और फिर कार में बैठकर बात की। मैंने आहान से पूछा कि उन्होंने क्या विश मांगी तब तो उन्होंने मुझे नहीं बताया, लेकिन जब मुझे कॉल आया और सब ठीक से हो गया तब उन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने यही विश मांगी थी कि मुझे ये रोल मिल जाए!" अनीत ने बताया कि उनके दादाजी अल्जाइमर से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा, "मेरे दादाजी अल्जाइमर...