कटिहार, अगस्त 27 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ के आह्वान पर मंगलवार से कटिहार सहित पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई। हड़ताल के पहले दिन जिला कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय सभी कर्मियों एवं प्रखंड साधन सेवियों ने कार्य बहिष्कार कर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कर्मियों ने सरकार से वेतन समानता की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि शिक्षा परियोजना में कार्यरत कर्मियों के तर्ज पर समतुल्य वेतन लागू किया जाए। इस संबंध में 07 अप्रैल 2010, 06 अगस्त 2012 और 08 मार्च 2018 को बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कार्यकारिणी समिति द्वारा पारित प्रस्तावों को अब तक लागू नहीं किया गया है। अध्यक्ष व सचिव ने किया धरना का नेतृत्व धरना का नेतृत्व कटिहार जिला इकाई के अध्यक्ष अनुरंजन पासवान और सचि...