फिरोजाबाद, सितम्बर 17 -- फिरोजाबाद। सदर तहसील के अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। सिरसागंज तहसील के साथी वकीलों के समर्थन में यह हड़ताल की गई। सदर तहसील के अधिवक्ताओं, ने सिरसागंज के साथी वकीलों को अपना समर्थन दे दिया। सिरसागंज तहसील में एक लेखपाल ने अधिवक्ता एवं वादकारियों के साथ अभद्रता कर दी थी। इसी के विरोध में अधिवक्ताओं ने हड़ताल हड़ताल शुरू कर दी। बताते चलें कि जनपद की तहसील सिरसागंज में विगत एक सप्ताह से अधिक समय से लेखपाल देवेंद्र परमार द्वारा वादकारियों एवं अधिवक्ताओं से अभद्रता करने के विरोध में हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन जारी है। जनपद की तहसील टूंडला, तहसील शिकोहाबाद, तहसील जसराना के अधिवक्ता पहले से ही सहयोग के तौर पर हड़ताल पर हैं। इसी क्रम में मंगलवार को तहसील सदर के अधिवक्ताओं की बैठक तहसील कैंपस में आयोजित की गई। बै...