बेगुसराय, अगस्त 28 -- बेगूसराय, हिंप्र। जिले में भूमाफियाओं और अधिकारियों की मिलीभगत से आजिज आकर साहेबपुरकमाल प्रखंड के सनहा पूरब पंचायत निवासी मुरलीधर झा और शिवदानी झा गुरुवार से डीएम कार्यालय के दक्षिणी द्वार स्थित हड़ताली चौक पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए। दोनों का आरोप है कि मौजा सनहा की खाता संख्या 133, खेसरा संख्या 3807, रकबा 81 डिसमिल जमीन पर उनका वर्षों से शांतिपूर्ण कब्जा है। इसके बावजूद भूमाफियाओं ने फर्जी दस्तावेज बनवाकर उक्त भूमि को छह अलग-अलग लोगों के नाम बेच दिया। उन्होंने बताया कि यह जमीन खतियान के आधार पर रैयती है जबकि जमाबंदी संख्या 9 में इसे गलत तरीके से बकाश्त दर्ज कर दिया गया। दोनों पीड़ितों ने डीएम से मांग की है कि जमाबंदी वाद संख्या 30/22 को तत्काल रद्द करते हुए दोषी क्रेता, विक्रेता और दलालों पर कार्रवाई की ...