नई दिल्ली, जून 3 -- अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयर मंगलवार को बाजार खुलते ही धड़ाम हो गए हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट लुढ़ककर 337.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, रिलायंस पावर के शेयर 5 पर्सेंट से अधिक टूटकर 58.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। दोनों ही कंपनियों के शेयरों ने सोमवार को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया था। कंपनी के शेयरों में गिरावट की वजह नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल का एक आदेश है। दरअसल, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ दिवालिया याचिका स्वीकार कर ली है। यह याचिका IDBI ट्रस्टशिप सर्विसेज लिमिटेड ने फाइल की थी। ट्रिब्यूनल ने इस मामले में तहसीन फातिमा खत्री को अंतरिम रेजॉल्यूशन प्रोफेशनल (IRP) नियुक्त किया है। कंपनी बोली- कर चुके हैं पूरा पेमे...