नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयर रॉकेट बन गए हैं। कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। रिलायंस पावर के शेयर बुधवार को NSE में करीब 9 पर्सेंट उछलकर 47.60 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी का मार्केट कैप बुधवार को 19,300 करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है। रिलायंस पावर स्टैंडअलोन बेसिस पर कर्ज मुक्त हो गई है। कंपनी ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों को अपना पूरा बकाया चुका दिया है। रिलायंस पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 76.49 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 31.30 रुपये है। 1200% से ज्यादा चढ़ गए हैं रिलायंस पावर के शेयरअनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर पिछले पांच साल में 1200 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। रिलायंस पावर के शेयर 30 अक्टूबर 2020 को 3.50 रुपये पर थे। ...