नई दिल्ली, अगस्त 26 -- अनिल अंबानी की कई ऐसी कंपनियां हैं जिनके शेयर ने निवेशकों को बड़ा नुकसान पहुंचाया। ज्यादातर कंपनियों के शेयर 99 फीसदी से भी ज्यादा टूट चुके हैं। ऐसी ही एक कंपनी- रिलायंस पावर है। एक वक्त में रिलायंस पावर के शेयर की कीमत 240 रुपये से भी ज्यादा थी लेकिन एक दौरा ऐसा भी आया जब यह 3 रुपये से नीचे आ गया। हालांकि, पिछले साल से शेयर ने यू-टर्न लिया है और जून 2025 तक इसकी कीमत 76.49 रुपये तक पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।बिकवाली मोड में है शेयर हालांकि, इसके बाद शेयर में गिरावट का एक बार फिर सिलसिला शुरू हुआ। मंगलवार को भी इस शेयर को बेचने की होड़ मच गई। रिलायंस पावर के शेयर की बात करें तो मंगलवार को 4 पर्सेंट से भी ज्यादा टूट गया और कीमत 45 रुपये से कम हो गई। शेयर की क्लोजिंग 3.74% गिरकर 44.75 रुपये पर हुई। इसके स...