नई दिल्ली, जून 13 -- अनिल अंबानी की ज्यादातर कंपनियों के शेयर लंबे समय से दबाव में रहे हैं। इस वजह से निवेशकों को भारी-भरकम नुकसान हो चुका है। हालांकि, बीते कुछ महीनों से अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की कंपनियों के शेयर तगड़ा रिटर्न दे रहे हैं। इनमें तीन कंपनियां- रिलायंस पावर, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर काफी डिमांड में रहे। आइए इन तीनों शेयर के तीन महीने के परफॉर्मेंस को देख लेते हैं।रिलायंस पावर पिछले तीन महीनों में इस शेयर में 107% की वृद्धि हुई है। इस अवधि में रिलायंस पावर का शेयर 34 रुपये से 70 रुपये तक पहुंच गया है। हाल ही में इसने 52-सप्ताह के अपने उच्चतम स्तर 76 रुपये को छुआ है। शुक्रवार को रिलायंस पावर के शेयर की कीमत 67 रुपये के स्तर पर थी। बता दें कि रिलायंस पावर को वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च ...