नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- अनिल अंबानी (Anil Ambani) की अगुवाई वाली कंपनियों की हालत शेयर बाजार में आज काफी खराब है। रिलायंस पावर, रिलायंस इंफ्रा के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनियों के शेयरों में गिरावट के पीछे की वजह एक गिरफ्तारी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने रिलायंस पावर के एग्जीक्यूटिव अशोक कुमार पाल को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था। उन पर फेक गारंटी और फेक इंवाइस बनाने का आरोप है। सोमवार को रिलायंस पावर के शेयर 10 प्रतिशत की गिरावट के बाद 43.55 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर आ गए थे। वहीं, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 4.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 231 रुपये के लेवल पर आ गया। यह भी पढ़ें- छप्परफाड़ रिटर्न दे...