प्रयागराज, जुलाई 8 -- प्रयागराज। प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सरकार की ओर से अनियमित क्षेत्र के उद्योगों का सर्वे करा रही है। यह सर्वेक्षण राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय भारत सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार होगा। सर्वे में निर्माण व्यापार, सेवा क्षेत्र आदि को शामिल किया जाएगा। सर्वे कैसे करना है, इसके लिए अब अफसरों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सोमवार को सीडीओ हर्षिका सिंह ने विकास भवन में प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान प्रभारी उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या संतोष कुमार, मंडलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रतापगढ़ प्रियंका, अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रयागराज नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...