गंगापार, जून 17 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद काफी दिनों से खराब चल रही बिजली व्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार की दोपहर घूरपुर के भीटा विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर नारेबाजी की। ग्रामीणों के घेराव के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन के भी कई दर्जन सदस्य पहुंचे और उन्होंने भी बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की। बताते चले कि घूरपुर क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा गांवों की बिजली की सप्लाई भीटा विद्युत उपकेंद्र से की जाती है। विगत कई दिनों से बिजली की व्यवस्था चरमरा जाने से नाराज घूरपुर कस्बे के दो दर्जन से ज्यादा लोग मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के साथ भीटा उपकेंद्र पहुंच गए। ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू की तो वहां हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने अंदर घुसकर देखा तो काफी दिनों से बीकर पंप कैनाल फीडर की ट्रॉली खराब मिली...