मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अनियमितता और लापरवाही के आरोप में मीनापुर की महिला पर्यवेक्षिका को डीएम ने मंगलवार को बर्खास्त कर दिया। सीडीपीओ मीनापुर के विरुद्ध भी निलंबन एवं विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा विभाग से की गई है। डीएम ने कहा कि सरकारी कार्यों में अनियमितता, लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को लेकर कार्रवाई की गई। मीनापुर बाल विकास परियोजना कार्यालय से जुड़े मामले में डीएम ने महिला पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी को तत्काल प्रभाव से नियोजन मुक्त कर दिया है। यह कार्रवाई अवैध राशि की मांग, सरकारी कार्यों में घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता तथा अत्यंत खराब कार्य निष्पादन के आरोपों के सत्यापन के बाद की गई है। महिला पर्यवेक्षिका द्वारा एक व्यक्ति से सरकारी कार्य करने के एवज में अवैध राशि की मांग किए जाने का ऑडियो क्लिप सामने आय...