रामपुर, दिसम्बर 25 -- रामपुर। राशन वितरण में अनियमितता को लेकर घेर पीपलवाला की दुकान निलंबित कर दी गई है। डीएसओ पूरन सिंह ने बताया कि विक्रेता की दुकान पर समस्त आवश्यक सूचनायें यथा रेट बोर्ड, साइन बोर्ड, स्टॉक बोर्ड, स्टॉक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, टॉल फ्री नम्बर, कार्ड धारकों की सूची, एवं अन्य आवश्यक सूचनायें प्रदर्शित नही मिली। मौके पर 10.99 कुंतल खाद्यान्न एवं 57 किलो चीनी अधिक मिली थी। इसीलिए केन्द्रीय उपभोक्ता सहाकरी भण्डार लिमिटेड द्वारा नगर रामपुर घेर पीपलवाला में संचालित उचित दर दुकान का अनुबन्ध पत्र तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुये इस दुकान से सम्बद्ध समस्त कार्डधारकों को आवश्यक वस्तुयें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनहित में महबूब अली मंसूरी की उचित दर दुकान से सम्बद्ध कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...