सिद्धार्थ, दिसम्बर 18 -- सिद्धार्थनगर। जिले में साधन सहकारी समितियों समेत निजी फुटकर उर्वरक की दुकानों का प्रशासिनक अधिकारियों ने निरीक्षण किया। जिले के 58 साधन सहकारी समितियों एवं 211 निजी दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर अनियमितता मिलने पर पांच दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। जिला कृषि अधिकारी मो.मुजम्मिल ने बताया जांच के दौरान खामियां मिलने पर जय मां अंबे भंडार चनरैया, राजपूत कृषि सेवा केंद्र सिकटा, संतराम चौधरी खाद भंडार गौरागढ़, गुप्ता खाद भंडार पाली व चंद्रगोपाल उपाध्याय की दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...