प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के कर्मचारी अजय कुमार के घूस लेते रंगेहाथ पकड़े जाने का मामला बुधवार को शहर में चर्चा का विषय बना रहा। जहां भी चर्चा हुई वहां एक बात लगभग सभी ने कही, पीडीए की कार्यशैली ठीक नहीं है। अनियमितता के आरोप में पिछले तीन साल में यहां तैनात रहे दो मुख्य अभियंता हटाए जा चुके हैं। दोनों तत्कालीन मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की सिफारिश पर हटाए गए। एक पर टेंडर में हेराफेरी करने का आरोप था। रिटायर होने तक इस मुख्य अभियंता को कहीं तैनाती नहीं मिली। बताया जा रहा है कि सेवानिवृत्ति के उपरांत भुगतान भी रोका गया है, जिसके लिए वे मानवाधिकार आयोग की शरण में गए हैं। महाकुम्भ के पहले एक और मुख्य अभियंता को किसान यूनियन की शिकायत पर पीडीए से हटाया गया था। लगभग तीन दशक पहले अवर अभियंता मानचित्र...